प्रदेश की जिला जेलों में बंद ऐसे कैदी जोकि 7 साल से तक कि सजायाफ्ता है उनको जेलों से पेरोल पर छोड़े जाने के आदेश के बाद मथुरा जिला कारागार से कोरोना कोविड-19 वायरस से बचाव के कारण 32 कैदी रिहा किए गए है जिसके बारे में जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार मैत्रे ने बताया कि एडीजे और सीजेएम रैंक के अधिकारियों ने लिस्ट के आधार पर 7 साल से कम सजा पाए हुए 32 बंदियों को रिहाई के आदेश दिए ।उन्होंने बताया की जेल में 3 गुना बंदी हैं इससे सोशल डिस्टेंसिंग की दिक्कत हो रही है।इससे कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। इस खतरे को कम करने के लिए आगे भी इसी तरह बंदियों की रिहाई की जाएगी।उन्होंने बताया कि एक किन्नर कैदी की भी रिहाई हुई है। और एक महिला कैदी की रिहाई विचाराधीन है। वही उन्होंने बताया कि अभी लगभग 200 कैदियों को और छोड़ा जाएगा मगर उनके आदेश अभी प्राप्त नही हुए है जबकि प्रशासन द्वारा जारी लिस्ट में उनके नाम है जिनकी अभी कार्यकलापों की जांच हो रही है जैसे ही कोर्ट खुलेंगे बैसे ही उनपर बिचार होगा।