मथुरा में कोरोना वायरस के खोफ के चलते हाइवे किनारे बने होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट सुने पड़े हुए दिखाई दिए। ऐसा ही नजारा देखने को मिला कस्बा चौमुहां के नजदीक जीएलए यूनिवर्सिटी के पास हाइवे पर जहां हाइवे किनारे बने होटल, ढाबे और रेस्टोरेंट बन्द और सुने पड़े हुए देखे गए। कई ढाबा संचालको ने बताया कि जब से कोरोना वायरस ने भारत मे दस्तक दी है तब से स्कूल ,कालेज बन्द हो गए हैं। लोग अपने घरों से बहुत कम निकल रहे हैं। हाइवे पर चलने वाले वाहनों की संख्या भी बहुत कम हो गई है। कोई भी होटल ढाबों पर खाना खाना पसंद नही कर रहा है। इस लिए ज्यादातर ढाबा मालिको ने अपने ढाबे कुछ दिन के लिए बंद कर दिए है। ताकि वह भी इस संक्रमण से बच सके।