मालवा में होली से ज्यादा रंग पंचमी का उत्साह नजर आता है। इस बार कोरोना वायरस से सतर्कता के बतौर जिला प्रशासन ने इंदौर में निकलने वाली गेर को भले ही निरस्त कर दिया है लेकिन शहर भर में हुरियारों की टोलियां नजर आ रही है। शहर का पूर्वी क्षेत्र हो या फिर पश्चिमी, सभी स्थानों पर युवा सड़कों पर रंग पंचमी का त्यौहार मनाते नजर आ रहे हैं। रंग पंचमी का लुत्फ उठाने वाले अधिकांश लोग शहर के हृदय स्थल राजवाड़ा पहुंच रहे हैं, जहां एक दूसरे के साथ रंग पंचमी के रंग उड़ाते हुए त्योहार की खुशियां मना रहे हैं। हालांकि युवा खुद भी सतर्कता बरतते हुए पानी का इस्तेमाल करने के बजाय सूखे रंगों से रंग पंचमी मनाते दिखाई दे रहे हैं। रंग पंचमी का त्यौहार बनाने वाले युवाओं पर नजर रखने के लिए विशेष रुप से शहर के कई इलाकों में ड्रोन कैमरा की व्यवस्था भी की गई है साथ ही प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि सर्दी खांसी से पीड़ित कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले और फिलहाल अन्य लोगों के संपर्क में ना आए। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा भी एडवाइजरी जारी की गई है कि एक स्थान पर 40 से ज्यादा लोग इकट्ठे ना हो, इसी का नतीजा है कि प्रशासन ने भी युवाओं के साथ शहर के सभी बाशिंदों से सुरक्षित रंग पंचमी मनाने की अपील की है।