कोरोना वायरस की दहशत के चलते वातानुकूलित ट्रेनें भी अब खाली होने लगी हैं। प्रतिदिन शताब्दी एक्सप्रेस से झाँसी में आने वाले बड़ी संख्या में पर्यटक कोरोना वायरस की दहशत के चलते कहीं गायब हो गए हैं। झाँसी रेलवे स्टेशन पर तैनात पर्यटक पुलिस भी अब हाथ पर हाथ धरे केवल इसलिए बैठी है, क्योंकि पर्यटक आ ही नहीं रहे हैं। शताब्दी एक्सप्रेस की स्थिति यह है कि लगभग 80 से 90% ट्रेन खाली चल रही है। कुछ ऐसा ही हाल राजधानी एक्सप्रेस का भी है। झाँसी रेलवे स्टेशन पर पर्यटक पुलिस में तैनात केएम पांडे ने बताया कि इक्का-दुक्का ही पर्यटक आ रहे हैं और वह भी कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे इंतजाम के साथ दिख रहे हैं।