उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की सख्ती और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का असर शाहजहांपुर में नहीं है। और न ही किसी अधिकारी पर इसका प्रभाव पड़ रहा हैं। एक और हमारे -देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को संबोधित करते हुए जनता से अपील करते हैं कि आप लोग 31 मार्च तक कहीं भी किसी भी हालत में मार्केटिंग के लिए बाहर नहीं निकलेंगे, क्योंकि अभी वैज्ञानिको ने कोरोना वायरस का इलाज नहीं ढूंढ पाया है। इसीलिए हमारी सावधानी ही हमारा बचाओ है। मैं आप लोगों से अपील करता हूं कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाएं और घर पर ही रहे, तो वहीं शाहजहांपुर के जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आदेश केवल और केवल हवा हवाई साबित हो रहे हैं, क्योंकि यहां शाहजहांपुर चौक कोतवाली में लगनें वाली शुक्रबाज़ार में हज़ारों की संख्या में पुरुष और महिलाओं बच्चों की भीड़ होती है| ऐसे में अब देखना यह होगा कि प्रशासन और अधिकारी इसको लेकर क्या अहम फैसला उठाते हैं।