मंदसौर जिले में दुधाखेड़ी माताजी एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं। इस स्थान पर लकवा गर्सित मरीज माता रानी के यहां आकर कुछ दिनों तक ठहरते है और यहां से ठीक होकर जाते है। इस स्थान पर कई लोगों के ठहरने के कारण हमेशा भक्तों से भरा रहता है। कोरोना वायरस जो विश्व में एक महामारी का रूप ले रखा है उसको देखते हुए शासन प्रशासन ने यहां पर ठहरे हुए सभी व्यक्तियों को अपने घर भेजा और मंदिर को पूर्णतया खाली कराया गया। सुरक्षा की दृष्टि से शासन द्वारा कोरोना वायरस के चलते यह अहम कदम उठाया गया। मंदिर परिसर एवं आस-पास समय समय पर मंदिर कर्मियों द्वारा दवाई का छिड़काव किया जा रहा है। वही हमने माताजी के मंदिर पुजारी से बात की तो उन्होंने बताया की कोरोना वायरस के चलते प्रशासन ने मंदिर के कपाट बंद करवाए व आने वाली चैत्र नवरात्री मे मेला निरस्त किया गया। नवरात्रि मे यहां श्रद्धालु दर्शन नहीं कर पाएंगे। श्रद्धालुओं के लिए लाइव दर्शन की व्यवस्था की जा रही है।