मथुरा कोरोना वायरस का डर लोगों के अंदर इस तरह से बैठता जा रहा है कि अब आम लोगों के साथ-साथ भगवान के दर पर होने वाले कार्यक्रमों को एक के बाद एक लगातार रद्द होने का सिलसिला जारी है। कोरोना वायरस की वजह से कान्हा की नगरी के मंदिर बंद है तो 24 तारीख से होने वाली मां वैष्णो देवी मंदिर नरहोली की कलश यात्रा के साथ साथ अन्य कार्यक्रमों को भी मंदिर प्रशासन ने रद्द कर दिया है। कार्यक्रम रद्द होने की जानकारी देते हुए मंदिर के पदाधिकारियों ने बताया के तेजी से देश के अंदर कोरोना वायरस का प्रकोप फैल रहा है और हम लोगों ने यह निर्णय लिया है जो हजारों लोग माता रानी की कलश यात्रा में भाग लेने के लिए आते हैं उनमें कोई कोरोना का पीड़ित ना हो। कार्यक्रमों को स्थगित करने की मुख्य वजह कोरोना का प्रकोप है और मां वैष्णो देवी से यही कामना करते हैं कि सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें और कोरोना कि इस बीमारी से सभी को बचाएं।