इंदौर में धार्मिक सौहार्द और समरसता की अनूठी मिसाल पेश की गई है। राम मंदिर के निर्माण के लिए इंदौर का क्रिश्चियन समाज भी आगे आया है। क्रिश्चियन समाज ने राम मंदिर निर्माण के लिए 21,000 रु का चेक सांसद शंकर लालवानी को सौंपा है। संस्था साझा संस्कृति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि भगवान राम भारत के आस्था पुरुष है। प्रभु राम सभी के है, सभी धर्मों के है। सांसद लालवानी ने कहा कि इंदौर साझा संस्कृति का प्रतीक है ,और यहां सर्व धर्म समभाव से रहते हैं। वहीं क्रिश्चियन संस्था के सचिव स्टीफन सिंह ने कहा कि ये प्राथमिक तौर पर दी गई सहयोग राशि है,और समाज भगवान राम के दिव्य मंदिर के लिए और भी राशि एकत्रित कर सौंपेगा।