धर्म नगरी वृन्दावन में भी कोरोना का खौफ साफ दिखाई देना लगा है, जिससे मंदिर में भक्तो के आने की संख्या में भारी कमी आई है। वहीं आज स्नेह विहारी जी मंदिर में भागवत मिशन ट्रस्ट के लोगों द्वारा जानलेवा कोरोना के विनाश हेतु एक हवन यज्ञ किया गया, जिसमें ट्रस्ट के सचिव अतुल कृष्ण गोस्वामी सहित अन्य सदस्यों ने हवन यज्ञ में मंत्रो के साथ विधिविधान के साथ सामग्री से इस कोरोना के विनाश का यज्ञ किया और भगवान बांके विहारीजी से प्रार्थना की, कि वे इस विनाशकारी कोरोना की बीमारी से वृन्दावन के साथ भारत देश और दुनिया को बचाएं और कोरोना जैसी महामारी का विनाश करें।