इंदौर में कोरोना केस लगातार बढ़ रहे हैं। हर रोज 200 केस सामने आ रहे हैं लेकिन संक्रमण के बीच शहर अनलॉक कर दिया गया है। अनलॉक फेस 4 के तहत इंदौर में होटल और रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को वहीं बैठा कर व्यंजन खिलाने की अनुमति मिल चुकी है, वहीं बस का संचालन शुरू हो गया है। लेकिन संक्रमण का खतरा बरकरार है। पुलिसकर्मियों को अब पीपीई किट पहनकर ड्यूटी देने के आदेश दिए गए हैं।