विश्व भर में फैली कोरोनावायरस संक्रमण महामारी ने अब अपने कदम इंदौर के सेंट्रल जेल में भी जमा लिए हैं। चंदननगर थाना क्षेत्र में हुए पथराव में आरोपी नासिर पिता कल्लू खां की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जेल वार्ड में बंद 97 कैदियों और 16 कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे, जिसमें चार नए कैदियों संक्रमण का शिकार हुए हैं। अब तक सेंट्रल जेल में कुल छः कोरोना पॉजिटिव संक्रमण के शिकार हो चुके हैं। जेल में संक्रमण फैलता देख पूरी जेल में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जा रहा है। नए और चार संक्रमण के कैदी पॉजिटिव आने के बाद जेल में हड़कंप का माहौल है। वही इंदौर कलेक्टर द्वारा शासकीय कन्या छात्रावास कसरावत खुर्द में अस्थाई जेल के रूप में 250 कमरे दिए गए हैं, जहां पर जेलर सहित दो अन्य अधिकारियों की नियुक्ति भी कर दी गई है।अस्थाई जेल में करोना संक्रमण के लक्षण पाए जाने वाले कैदियों को रखने की व्यवस्था की गई है।