इंदौर में एक गायनिक विभाग की डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव मिली। ये पता लगाया जा रहा है कौन-कौन से लोग डॉक्टर के संपर्क में आए है। बता दे, महिला डॉक्टर करोना पॉजिटिव पाई गई है पीजी सेकंड ईयर की छात्रा है लखनऊ से यह पर आई है। एमजीएम में पीजी सेकंड ईयर कर रही है बीती रात पॉजिटिव पाई गई थी है। ये तीन दिन से गर्भवती महिलाओं और नवजातों का करती रही इलाज।