मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गई अधिकृत जानकारी के अनुसार शाजापुर जिले से भेजी गई 97 लोगों की जांच रिपोर्ट में से शेष 92 लोगों की जांच रिपोर्ट शुक्रवार रात आ गई। जिसमें शुजालपुर का 1 तथा बाकि शाजापुर नगर के 20 लोग कोरोना संक्रमित निकले। इसके साथ ही अभी तक जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 32 तक पहुंच गई। शाजापुर के लिए ये खबर ना सिर्फ चौंकाने वाली है बल्कि बहुत ज्यादा चिंताजनक हालात पैदा करने वाली भी है, क्योंकि अभी तक शाजापुर नगर पूरी तरह कोरोना मुक्त ही था, शुरुआत में सिर्फ एक पुलिसकर्मी ही इस महामारी की चपेट में आया था शेष जिले के अन्य स्थानों से थे। लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शाजापुर प्रशासन में हड़कंप मच गया है।