रायबरेली: एक साथ फूटा कोरोना का बम, 33 कोरोना पॉजिटिव मिले

Bulletin 2020-04-21

Views 9

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले मे मंगलवार को एक साथ 33 कोरोना पाजिटिव मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है। आनन-फानन में प्रशासनिक और स्वास्थ्य टीम ने सभी मरीजो को क्वारैनटाइन कराया है। अब जिले के अंदर कोरोना पाजिटिव मरीजो की कुल संख्या 35 हो गई है। सीडीओ द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक आज मिले कुल 33 कोरोना मरीजो में 16 सहारनपुर जिले के हैं। जिन्हे कृपालु इंस्टिट्यूट में पूर्व में क्वारैनटाइन किया गया था। इनका ब्लड सैंपल एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा गया था जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सीडीओ ने बताया कि इसके अलावा रायबरेली निवासी 17 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पाजिटिव आई है। प्रशासनिक तौर पर जारी की गई सूची में शामिल 16 जमाती में नूरुद्दीन, शाहिद अली, जिंदा हसन, जमील अहमद, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद यासीन, तफ्जील अहमद, इंतेजार, मोहम्मद इफ्तेखार, फरमान, मोहम्मद महबूब, मोहम्मद कैफ, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद आसिफ हाशिम शामिल हैं। बता दें कि रायबरेली के पाजिटिव लोगो में 7 कोतवाली रायबरेली के निवासी हैं तो बछरावां का 5, नसीराबाद कोतवाली क्षेत्र का 1, रोहनिया थाना क्षेत्र के 2, व दो अन्य थाना क्षेत्रो के हैं। अधिकारियों के मुताबिक इनमे से कुछ को पूर्व में शहर की फातिमा मस्जिद से पकड़कर कृपालु इंस्टिट्यूट में क्वरैनटाइन किया गया था और कुछ को बछरावां कोतवाली क्षेत्र के कस्बे में एक घर से। इनमें से कई दिल्ली के निजामुद्दीन से जमात कर बस्ती जिले से होकर यहां आए थे। पूर्व में भी दो जमाती कोरोना पाजिटिव यहां मिल चुके हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS