शाजापुर जिले में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला। मोहन बड़ोदिया के ग्राम चोमा में 4 दिन पहले एक मजदूर व्यक्ति महाराष्ट्र मुंबई से आया था। जांच रिपोर्ट आज आई जिसमें स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ली गई जांच रिपोर्ट में कोरोना पाज़िटिव पाया गया। जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा पूरे चौमा गांव को सील कर दिया गया है। ग्राम को जोड़ने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। जिले में अभी तक 8 कोरना वायरस पॉजिटिव के मामले मिले थे। जिसमें सभी स्वस्थ होकर अपने घर चले गए थे और जिले में कोई भी पुराना पोजिटीव नहीं था। लेकिन आज आई चौमा निवासी मजदूर की रिपोर्ट से शाजापुर में हड़कंप मच गया। इसकी पुष्टि सीएमएचओ शाजापुर ने की है।