बिलग्राम व माधौगंज ब्लॉक के ग्राम मटियामऊ निवासी उरोज खान पुत्र मुकीम खान तहसील बिलग्राम जिला हरदोई में कोरोना की पुष्टि उस समय हुई जब दोनों लोग महाराष्ट्र से चलकर अपने घर कन्नौज तक आए थे। कन्नौज जिला प्रशासन ने जांच के लिए रिपोर्ट भेजी थी। जिसमें दोनों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आने से एक बार फिर बिलग्राम तहसील के लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं । मालूम हो इससे पूर्व बिलग्राम के मोहल्ला कासुपेट स्थित एक मदरसा मे एक कोरोना मरीज मिलने से पूरे बिलग्राम में कर्फ्यू लगा दिया गया था ।और स्थानीय पुलिस प्रशासन और चिकित्सा विभाग ने बहुत ही सफल प्रयासों से बिलग्राम के हालातों को संभालने में कामयाबी हासिल की थी । अब बिलग्राम तहसील के ग्राम दिवाली और ग्राम मटियामऊ में एक-एक मरीज मिलने से क्षेत्र में फिर से सनसनी फैल गई है। वहीँ दूसरा मरीज तौकीर खान पुत्र तौफीक खान ग्राम दिवाली में मुम्बई से वापस अपने घर आये रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही तत्काल प्रशासन अलर्ट हो गया।और छानबीन शुरू कर दी।