कोरोना पॉजिटिव बता जिन्हे अस्पताल भेजा उन्हें नेगेटिव बता अस्पताल प्रबंधन ने वापस भेजा, मोहल्ले में हंगामा

Bulletin 2020-08-25

Views 14

शामली के कांधला कस्बे में पांच लोग पोजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर पांचों लोगों को कोविड अस्पताल के लिए भेज दिया। कोविड अस्पताल में तैनात चिकित्सकों पांचों लोगों को निगेटिव बताते हुए वापस भेज दिया। मामले को लेकर मोहल्ले के लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम पर परेशान करने का आरोप लगाया है। कस्बे के मोहल्ला मिर्दगान निवासी स्वास्थ्य विभाग की एएनएम दो दिन पूर्व कोरोना पोजिटिव मिली थी। मामले में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मोहल्ले को सील करने के साथ हीं परिवार के पांच लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेजे थे। मंगलवार को पांचों लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर मोहल्ले को सील करने की कार्रवाई करते हुए पांचों लोगों को झिंझाना कोविड अस्पताल भेज दिया। आरोप है कि जैसे हीं पांचों लोग कोविड अस्पताल पहुंचे तो अस्पताल में तैनात चिकित्सकों ने पांचों लोगों को निगेटिव बताते हुए अस्पताल में भर्ती करने से मना कर दिया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पांचों लोगों को लेकर मोहल्ले में पहुंच गई। मोहल्ले के लोगों को जैसे हीं पांचों लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आने की जानकारी हुई तो मोहल्ले के लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को घेरकर हंगामा करते हुए स्वास्थ्य विभाग पर कोरोना के नाम पर परेशान करने का आरोप लगाया। चिकित्सक प्रभारी का कहना है कि पांचों लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है जिनका उपचार चल रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS