शामली: गांव इस्सोपुरटील में पुलिस ने तीन लोगों को आम के हरे पेड़ काटते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस द्पवारा पकड़े गए लोगों के कब्जे से आम के कटे हुए पेड़ और ट्रैक्टर-ट्राली बरामद की गई है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव इस्सोपुरटील से पुलिस ने रविवार को आम के हरे पेड़ काटते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों के कब्जे से आधा दर्जन हरे आम के कटे हुए पेड़ और एक ट्रैक्टर-ट्राली बरामद की है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए तीनों लोगों ने अपने नाम असलम निवासी गंगेरू, सराफत व कासिम निवासी कांधला बताया है। पुलिस ने पकड़े गए तीनों लोगों के खिलाफ वन अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर तीन लोगों को हरे आम के पेड़ काटते हुए पकड़ा गया था। तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।