झाँसी। झांसी मंडल के ललितपुर जनपद के एक ग्रामीण का रेप के झूठे मुकदमे में जेलों में 20 साल का जीवन काटना और राजनीतिक दलों के लिए मुद्दा बनता जा रहा है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मुद्दे को हाथ में लेकर पीड़ित विष्णु तिवारी के पक्ष में एक कदम आगे बढ़ाया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव राहुल रिछारिया ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ ललितपुर के ग्रामीण इलाके में रहने वाले विष्णु तिवारी से जाकर मुलाकात की। इसके बाद उन्हें साथ लेकर झांसी आए। प्रदेश सचिव ने मंडलायुक्त से मिलकर विष्णु तिवारी को जमीन का पट्टा दिए जाने तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिए जाने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया कि 20 साल की अवधि के दौरान विष्णु तिवारी ने अपने जीवन के वे दिन जेल में काटे, जिनके लिए उन्होंने कभी कोई अपराध किया ही नहीं था और हाईकोर्ट ने भी इस मामले में उन्हें निर्दोष करार दिया है। उन्होंने बताया कि 20 साल के बाद जब विष्णु तिवारी जेल से छूट कर बाहर आए, तब तक वह अपने मां बाप और दो भाइयों को खो चुके थे।