अयोध्या: भूखे पीड़ितों के लिए मित्र के रूप में खड़ी पुलिस

Bulletin 2020-03-29

Views 3

अयोध्या जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस भूखे पीड़ित असहाय के लिए मित्र के रूप में खड़ी नजर आई। आमजनमानस से अपील कर कहा, कोई भी व्यक्ति अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। जनपद में धारा-144 लागू हैं, कही पर इकठ्ठा न हों। आवश्यक वस्तुओं दूध,दवाई,मास्क,सैनिटाइजर,फल ,सब्जी,आदि हेतु दुकानों को अधिकार पत्र दे कर गांव वा गलियों में होम डिलीवरी पहुंचाने का निर्देश अनावश्यक है भीड़ न लगाए और पंक्तिबद्व होकर आवश्यक दूरी कम से कम 1मीटर (3 फीट) बनाकर खड़े हों। व्यापारी/दुकानदार जमाखोरी/कालाबाजारी न करें साथ ही साथ निर्धारित मूल्य से अतिरिक्त मूल्य पर बिक्री न करें। पुलिस-प्रशासन सतर्क दृष्टि रखे हुए हैं,उल्लघंन करने पर मामला दर्ज कर कार्यवाही के निर्देश। अफवाह और दहशत न फैलाएं, पुलिस को सूचित करें, कानून हाथ में न लें। किसी भी प्रकार की ’सूचना,समस्या,सहायता,और सुझाव अथवा कोई उल्लघंन या कालाबाजारी की सूचना हेतु जारी किए गए चौकी प्रभारियों/थाना प्रभारियों व 18 हजार स्थानों पर दिवालों पर लिखवाएं गए नम्बरों पर ,यू.पी.112, अथवा एसएसपी,अयोध्या वाट्सअप नं. 8004143000,मीडिया सेल सी.यू.जी. न0-7839860554, पर जानकारी दे सकते हैं। सी-प्लान एप के मदद "आपरेशन हाल-चाल अभियान"* से प्रतिदिन 1600 गांवो में 16000 डिजिटल वालेटियर से 800 बीट आरक्षियों एवं समस्त पेशियों में तैनात 120 पुलिसकर्मी ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS