जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला रायजादगान में दंपत्ति के ऊपर हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने तीन मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और इस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। दरअसल मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला रायजादगान का है। जहां पर कस्बा निवासी अरुण सनी व देविंदर नाम के तीनों लोगों ने मिलकर पुरानी रंजिश के चलते मोहल्ला रायजादगान निवासी प्रवीण व उसकी पत्नी बबली पर घर में घुस कर लाठी-डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद पीड़ित दंपत्ति ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद कांधला थाने पर पहुंचकर मारपीट करने वाले अरुण सनी व देविंदर के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी। जिसमें पुलिस ने पीड़ित दंपत्ति की तहरीर के आधार पर कार्यवाही करते हुए तीनों मुख्य आरोपी अरुण सनी व देविंदर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, और इस पूरे मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।