भानपुरा में महाराष्ट्र से आई एक महिला के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया है। जिसके बाद में गरोठ में जनपद पंचायत सभागृह में दोपहर 3 बजे क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ के साथ प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस प्रशासन के साथ बैठक ली। बैठक में क्षेत्रीय विधायक देवीलाल धाकड़ ने नगर के गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारों के साथ मिलकर इस महामारी से किस प्रकार निपटा जाए, इस पर बातचीत की गई। जिसमें गरोठ एसडीएम केसी ठाकुर, तहसीलदार रश्मि श्रीवास्तव, थाना प्रभारी नरेंद्र यादव, गरोठ जनपद पंचायत सीईओ उपस्थित थे।