जनपद कानपुर देहात में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें जनपद की सिकंदरा तहसील के रोहिणी गांव में 13 वर्षीय किशोरी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। कोरोना पॉजिटिव की खबर पाते ही गांव पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने करीब 80 लोगों की सैंपलिंग करने के साथ ही सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया है। बताते चलें कि रोहिणी गांव निवासी श्याम सिंह की तेरह वर्षीय पुत्री रजनी की सैंपलिंग गांव में बने संविलियन विद्यालय में कुल 65 बच्चों के साथ 3 दिन पूर्व कराई गई थी। जिसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इस दौरान प्रभारी चिकित्सक पीके अग्निहोत्री, डॉ विनय त्रिपाठी, लेखपाल समीर शुक्ला, ग्राम विकास अधिकारी स्वाति कटियार सहित थाना पुलिस की मौजूदगी में बेरी केटिंग कराई गई।