महोबा। कोरोना के दर्द में हमदर्द बने डॉक्टर, कोरोना पॉजिटिव मरीज का आइसोलेशन वार्ड में जन्मदिन मनाया गया। प्यार और अपनेपन की मिसाल पेश कर अस्पताल में डॉक्टरों ने केक भी कटवाया। पॉजिटिव मरीज का हौसला बढ़ाने के लिए डॉक्टरों की सराहनीय पहल, शहर के कोविड-19 L2 अस्पताल में मामला मनाया गया जन्मदिन।