जानलेवा कोरोना वायरस की चपेट में इस वक्त देश का महाराष्ट्र राज्य सबसे अधिक प्रभावित है। मुंबई फिरोजपुर पंजाब मेल से स्वस्थ कर्मियों को कोरोना वायरस के दो संदिग्ध मिले जिन्हें स्टेशन पर प्रारंभिक जांच के बाद कोरोना संक्रांति बचाव टीम के द्वारा रेस्क्यू करते हुए आइसोलेशन वार्ड में आगे की प्रक्रिया के लिए भेज दिया गया। बताया जाता है कि दोनों रेलयात्रियों को बुखार खांसी जैसी परेशानी हो रही थी जिसके चलते उन्हें संभावित कोरोना पीड़ित मानकर लेब टेस्ट के लिए झांसी मेडिकल कालेज भेज दिया गया है।