जनपद शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव नन्नू पुरी निवासी एक व्यक्ति ने जनपद के आइसोलेशन वार्ड में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में आला प्रशासन ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर सैंपल भेज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। ननू पुरी निवासी कर्मवीर नाम का एक व्यक्ति दिल्ली में रहकर एक निजी फैक्ट्री में कार्य करता था, परिजनों के अनुसार मृतक युवक बीते 31 मार्च को ही दिल्ली से गांव में आया था और गांव से सीधा शामली सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचा था। मृतक युवक ने अपने आप को कोरोना वायरस का संदिग्ध बताते हुए जांच की मांग की थी। जनपद के स्वास्थ्य विभाग ने मृतक युवक को क्वरटींन करते हुए वार्ड में भर्ती कराया था। जहां मृतक ने आज सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।