Corona Virus: झांसी में मिला कोरोना का संक्रमित, डीएम ने जारी किया अलर्ट

Bulletin 2020-03-13

Views 23

झांसी: पूरी दुनियां में महामारी का रूप धारण कर चुका जानलेवा कोरोना वायरस अब झांसी में भी दस्तक दे चुका है। शुक्रवार को महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में इलाज कराने आए एक मरीज में कोरोना के लक्षण पाए गए। जिसके बाद डॉक्टरों के एक विशेष जांच दल ने मरीज का गहराई से परीक्षण शुरू कर दिया है। संभावना जताई जा रही है कि झांसी में कोरोना वायरस से संक्रमित ये पहला मरीज है। वहीं दूसरी ओर जिलाअधिकारी ने झांसी वासियों को अलर्ट करते हुए गाइडलाइंस जारी की हैं। जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को जिलाधिकारी ने बताया कि झांसी,ओरछा, दतिया और खजुराहो पर्यटन के मुख्य केंद्र हैं जहां विदेशी पर्यटकों का अत्यधिक आवागमन रहता है। इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए झांसी मेडिकल कालेज में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है। जहां कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों का ततपरता से इलाज किया जा सके। उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का अनुपालन करते हुए झांसी जिला प्रशासन ने लोगों के लिए एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। यदि कोई भी व्यक्ति कोरोना से ग्रसित दिखाई दे या उसके लक्षण दिखाई पड़ें तो तत्काल इसकी सूचना प्रसाशन को दें। डीएम ने प्राइवेट अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बनाने की बात कही है। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाक स्तर पर आइसोलेशन वार्ड तैयार करने की बात कही है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS