सहयोग से ही सुरक्षा अभियान अभियान के अंतर्गत वार्ड नंबर 27 एवं 28 में वार्ड वासियों को कोरोना से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई। जिसमें घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का उपयोग करें। बाहर से आते वक्त साबुन पानी से हाथ धोएं। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में ना जाएं। 2 गज की दूरी का पालन करें, 10 साल से छोटे बच्चे एवं 60 साल के ऊपर बुजुर्गों को अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर ले जाएं। इन सबका पालन करने से कोरोना से बचा जा सकता है। यदि किसी को सर्दी खांसी बुखार गले में खराश हो तो अपने डॉक्टर की सलाह लेकर ही दवा का उपयोग करें। अपने मन से दवा ना लें। वार्ड नंबर 27 एवं 28 के लिए पुलिस चौकी में स्क्रीनिंग एवं दवा की व्यवस्था है। स्वास्थ्य विभाग की टीम को सुबह 9 से 4 बजे के बीच में दिखाकर उपचार लिया जा सकता है।