पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। इसमें आप सभी तो घरों में हैं लेकिन पुलिस अफसर, सफाई कर्मचारी, डॉक्टर, मीडिया आपके लिए बाहर है। आप अपने घरों में सुरक्षित रह सकें, इसलिए डॉक्टर्स, नर्स और तमाम मेडिकल स्टाफ हर रोज कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। इन कोरोना वॉरियर्स के लिए मध्यप्रदेश जनसंपर्क ने एक वीडियो भी जारी किया है। जिसमें एक शार्ट फिल्म के जरिए डॉक्टर्स को धन्यवाद दिया गया है। कैप्शन में लिखा गया है कि पूरा समाज इन CoronaWarriors के योगदान के लिए ऋणी रहेगा। आप इनके लिए ताली बजाकर इनका हौसला ज़रूर बढ़ाएं।