देश में कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रहे कोरोना योद्धाओं को आज कानपुर के छात्र ने अपने तरीके से सलाम किया। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में क्लास 7 में पढ़ने वाले 12 वर्षीय छात्र शौर्य गुप्ता ने फिल्मी गानो की धुन में म्यूजिकल बैण्ड बजा कर अपने तरीके से कोरोना वारियर्स जो कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में फ्रंटलाइन में मोर्चा संभाल रहे डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों व सफाईकर्मियों, चिकित्सा सहायकों और मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों का अनोखे तरीके से थैंक कहते हुए आभार व्यक्त किया। छात्र शौर्य गुप्ता ने बताया की मै क्लास 7 में पढ़ता हूँ कोरोना की लड़ाई में देशभर के डॉक्टर,पुलिसकर्मी और सफाई कर्मचारी दिनरात डटे हैं संकट की इस घड़ी में डॉक्टर, पुलिस, सफाई कर्मचारी और मीडियाकर्मी अहम योगदान दे रहे हैं, मैं इन सभी कोरोना वारियर्स को थैंकयू बोलता हूँ और देश के व कानपुर वासियो से यह अपील करता हूँ की कोरोना वायरस से जीत की जंग में सरकार द्वारा बताए गए निर्देशों पालन करे घर रहे सुरक्षित रहे तभी हमारा देश कोरोना से जीतेगा।