कोरोना से निपटने के लिए दुग्ध संघ के किसान औऱ अधिकारी आगे आए हैं। इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोती सिंह पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि पूरे विश्व के साथ हमारे देश प्रदेश में कोरोना वायरस फैल गया है। इस वायरस का कोई इलाज नहीं है, सावधानी के साथ लॉक डाउन का पालन करके इसकी चेन को तोड़ा जा सकता है। लगभग 1 महीने से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। इस कोरोना के कारण प्रतिदिन कमाने वाले गरीब मजदूरो को खाने पीने की व्यवस्था सरकार कर रही है उनकी मदद करने एवं कोरोना से निपटने में लगे डॉक्टर पुलिस अधिकारी कर्मचारी अन्य कर्मचारी इस समय जो भी सेवा दे रहे हैं उनके लिए सुरक्षित किट खरीदने के लिए इंदौर दुग्ध संघ के 9 जिलों के 42 विधानसभा लगभग 47 हजार दुग्ध प्रदायक किसान एवं दुग्ध संघ के अधिकारी कर्मचारी जिन्होंने अपना 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया हैं।