शाजापुर। जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है हर दिन नए मरीज सामने आ रहे हैं ऐसे में संक्रमण रोकथाम के लिए जिला प्रशासन तमाम कवायद की जा रही हैं। इसी के तहत कलेक्टर दिनेश जैन ने विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधि सहित सामाजिक, व्यवसायिक संगठनों के प्रतिनिधि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता फैलाने में सहयोग करें। अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर आने वाले लोगों को कोरोना गाईड लाइन का पालन करने के लिए प्रेरित करें और स्वयं भी पालन करें। कलेक्टर ने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के प्रकरण बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे के कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा एवं सावधानी बरतें। अनावश्यक भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाये, अपने-अपने प्रतिष्ठानों पर भीड़ इकटठी नहीं होने दें। आने वाले लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार का विचार आर्थिक गतिविधियों को बंद करने का नहीं है, किन्तु यदि परिस्थितियां बिगड़ती हैं तो निर्णय पर पुनर्विचार किया जायेगा और सख्त कदम उठाएंगे। कहा की सभी लोग मास्क लगाएं, प्रतिष्ठानों पर सेनेटाईजर रखें। जिला प्रशासन द्वारा धारा-144 का पालन करें।