शाजापुर। लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। अब फिर से वही सब इंतजाम हो रहे हैं जो कोरोना संक्रमण की शुरुआत के समय बीते वर्ष 2020 में हुए थे। कोरोना संक्रमण रोकथाम और सुरक्षा इंतजामों का गंभीरता से पालन कराने के लिए कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर दिनेश जैन व जनप्रतिनिधि और समस्त धर्म के धर्मगुरूओं, प्रतिनिधियों, संगठनों एवं शाजापुर शहर के केमिस्ट एशोसिएशन, व्यापारी संघ, होटल संघ के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष आपस में विचार विमर्श करेंगे चर्चा का आयोजन कलेक्टर कार्यालय में 20 मार्च को दोपहर 12:00 बजे होगा।