शामली के कांधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में चोरों ने एक मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी हजारों रूपये की नगदी सहित हजारों रूपये का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश कर रहीं है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू के पंजाब नेशनल बैंक के बराबर में क्षेत्र के गांव खेडा कुरतान निवासी वाजिद ने मोबाइल और घड़ियों की दुकान कर रखी है। रविवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी 27 हजार रूपये की नगदी सहित 13 मोबाइल, दो चार्जर के डब्बे, छह पावर बेक, तीस घड़ी, इयर फोन सहित लगभग तीस हजार रूपये का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित की घटना की जानकारी सोमवार की सुबह को दुकान पर पहुंचने के बाद हुई। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थानाध्यक्ष कर्मवीर सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर मिली है। शीघ्र हीं चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की वारदात का राजफाश कर दिया जायेगा।