तहसील बिलग्राम के सदर बाजार में स्थित दो दुकानों की चोरों ने अपना निशाना बनाया। चारों ने ताला तोड़कर की मनसुखलाल मंगतराम ज्वेलर्स की दुकान से चोरी की। घटना की जानकारी मिलने पर मंगतराम अपने पुत्र के साथ दुकान पहुंचे तो देखा कि दुकान के ताले टूटे हुए हैं, मंगतराम भाजपा के जिला महासचिव भी हैं, उनका कहना है कि चोर चांदी की प्लेट तराजू पुरानी चांदी आदि सामान उठा ले गए। उनका कहना है कि चोरों ने आर्टिफिशियल सामान असली सोने का समझ कर उठा ले गए। वहीं दूसरी तरफ रफैयतगंज निवासी जाने आलम जिन की दुकान मंगतराम की दुकान के सामने मोबाइल शॉप की है, उनकी दुकान से भी ताला तोड़कर मोबाइल और ऐसे सीरीज उठा ले गए हैं। आलम का कहना है कि वह शाम को दुकान बंद करके चले जाते हैं, सुबह उनके मोहल्ले के एक लड़के ने फोन करके बताया कि तुम्हारी दुकान में चोरी हो गई है, जाने आलम ने आकर देखा तो उनकी दुकान से माल गायब मिला। उनका कहना है कि उनकी दुकान से लगभग एक लाख का सामान चोरों ने पार कर दिया। जाने आलम का कहना है कि एक बार इनकी दुकान में पहले भी चोरी हो चुकी है। जिसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे कोतवाल अमरजीत सिंह व एएसआई ताहिर हुसैन पूरी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ शुरू कर की। कोतवाल अमरजीत सिंह ने आश्वासन दिया है कि चोरों को जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।