शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती में चोरों ने एक किराना की दुकान का ताला तोड़कर दुकान से हजारों रूपये के सामान सहित सोने व चांदी के जेवर चोरी कर लिए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश कर रहीं है। कस्बे के मोहल्ला नई बस्ती निवासी मोहब्बत अली ने अपने मकान में हीं किराना की दुकान खोल रखी है। मंगलवार की देर शाम को दुकानदार अपनी दुकान को बंद कर अपने परिवार के साथ अपने मकान की छत पर जाकर सो गया। रात्रि में चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान और मकान को खंगाल दिया। पीड़ित को घटना की जानकारी बुधवार की सुबह को सो कर उठने के बाद हुई। पीड़ित ने बताया कि चोर दुकान से लगभग 42 हजार रूपये के सामान सहित मकान से एक जोड़ी सोने के कुंड़ल व जोड़ी चांदी की पायल चोरी कर ले गए। पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश कर रहीं है।