जनपद शामली के कांधला कस्बे के दिल्ली बस अड्डे पर देर रात अज्ञात चोरों ने कस्बा निवासी जावेद नाम के फल विक्रेता की दुकान के ताले तोड़कर हजारों का कीमती सामान चोरी कर चोर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है, दरअसल पूरा मामला जनपद शामली के कांधला कस्बे के दिल्ली बस अड्डे का है। जहां पर कस्बा निवासी जावेद नाम के युवक ने फल की दुकान कर रखी है। पीड़ित युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखा इनवर्टर बेट्री, गैस सिलेंडर व गला चोरी कर चोर मौके से फरार हो गए। पीड़ित को चोरी की वारदात का उस वक्त पता चला जब पीड़ित बुधवार की सुबह अपनी दुकान पर पहुंचा तो पीड़ित ने दुकान के ताले टूटे हुए देखें और दुकान में रखा इनवर्टर बेट्री व गैस सिलेंडर और गला गायब मिला। जिसके बाद पीड़ित फल विक्रेता जावेद ने कांधला थाने पर पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। वहीं पुलिस ने पीड़ित युवक की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।