अयोध्या जिले के बीकापुर में युवा दम्पत्ति राहुल व चांदनी ने अपनी पुत्री निहारिका का दूसरा जन्मोत्सव मनाकर यह साबित कर दिया कि घर मे पुत्री पैदा होना कोई अभिशाप नही है पुत्रो से अधिक पुत्रियां अपने मां बाप का ख्याल रख सकती है। लगभग सैकड़ो लोगों के बीच केक काटकर युवा दम्पत्ति ने मनाया अपनी पुत्री निहारिका का दूसरा जन्म दिन निहारिका के जन्म दिन पर डीजे की धुन पर लोगो ने किया नृत्य।