जनपद शामली की कांधला पुलिस ने घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। शुक्रवार को कांधला थाना प्रभारी निरीक्षक कर्मवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि नई बस्ती निवासी आस मोहम्मद नाम के एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है जो कि एक मकान का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास कर रहा था।