शामली कांंधला थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू में चोरों ने एक हेल्थ कल्ब का ताला तोड़कर हजारों रूपये का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव गंगेरू निवासी फिरोज पुत्र महबूब ने गांव में हीं हेल्थ क्लब खोल रखा है। शुक्रवार की देर शाम को फिरोज अपना हेल्थ क्लब बंद कर अपने घर चला गया था। रात्रि में अज्ञात चोरों ने हेल्थ क्लब का ताला तोड़कर वहां से इंवर्टर बैटरा, होम थियेटर सहित लगभग तीस हजार रूपये का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ित को घटना की जानकारी शनिवार की सुबह को हुई। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस चोरों की तलाश कर रहीं है।