शाजापुर। जिले के शुजालपुर मंडी थाना क्षेत्र में चोरों की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। इस क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात सामने आ रही है। अब बदमाशों ने 27 फरवरी की रात में शुजालपुर आष्टा रोड पर स्थित एक मेडिकल दुकान को निशाना बनाया और करीब 65000 से अधिक रुपए कीमत का माल चुरा कर भाग गए । मामले में दुकान संचालक रवि पिता जगदीश पुष्पद उम्र 29 साल निवासी फ्रीगंज शुजालपुर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया है।