अमेठी पुलिस चौकी टीकरमाफी थाना संग्रामपुर के क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की रात में बाजार के जिया लाल गुप्ता की मिठाई की दुकान शुभम मिष्ठान भंडार मेन बाजार मे है चोरो ने मिठाई के काउंटर से ताला और कुण्डी तोड़ के मिठाई की सामग्री को चोरो ने हाथ साफ किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल टीकरमाफी अध्यक्ष सतीश कुमार श्रीवास्तव को ज़ब सूचना मिली तोसंगठन के साथ शुभम मिष्ठान भंडार मेन बाजार टीकरमाफी में जिया लाल गुप्ता के मिठाई की प्रतिष्ठान पर संगठन के साथ पहुंचे मौके का ज्याजा लिए और जिया लाल गुप्ता को धैर्य बंधवाया गया। चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले को शीघ्र पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजा जाय। यह मांग सतीश श्रीवास्तव अध्यक्षउद्योग व्यापार मंडलटीकरमाफी, गोपी चंद्र अग्रहर महामंत्री उद्योग व्यापार मण्डल टीकरमाफी सहित अन्य लोगों ने चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने की मांग प्रशासन-शासन से की है। पुलिस चौकी टीकरमाफी से चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग संगठन के लोगों ने की है।