आगरा में थाना छत्ता पुलिस ने घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से 3 लाख 80 हज़ार रूपये की नगदी और आभूषण बरामद किए हैं। एस.एस.पी बबलू कुमार ने बताया कि चोरी की वारदात का खुलासा करने के लिए सर्विलांस की टीम को लगाया गया था। जिसके चलते टीम को यह बड़ी सफलता हाथ लगी है। वहीँ इस दौरान उनका कहना था कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि पकड़े गए एक अभियुक्त पर पहले से ही 23 मुक़दमे दर्ज हैं और बाकी अभियुक्तों पर भी पूर्व के कई मुकदमे चल रहे हैं।