आगरा थाना शाहगंज के सराय ख्वाजा के श्याम नगर में बीती रात शहीद उद्दीन के सुने घर को चोरों ने निशाना बना लिया.शहीद उद्दीन का परिवार रिश्तेदारों के यहां शादी में गया हुआ था और शादी से लौट के आ कर देखा तो घर ताले टूटे हुए मिले.ताले टूटे हुए देखते शहीदउद्दीन ने पुलिस को सूचना दी.सूचना मिलते ही सराय ख्वाजा चौकी इंचार्ज मोके पर पहुंचे,चौकी इंचार्ज ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.शहीद उद्दीन ने बताया की 15 लाख कैश 28 तोला सोना और चांदी आभूषण चोर ले गए.शहीदुद्दीन का लोहामंडी में गत्ते के बॉक्स बनाने का काम है..वहीं पुलिस का कहना है एक बड़ी चोरी शाहगंज में हुई है इसकी सूचना मिल गई है मौके पर पुलिस पहुंच गया है डॉग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट को मौके पर भेजा गया है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।