सुल्तानपुर में पुलिस ने 3 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। संग्रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विशेश्वरगंज के मालती नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध असलहा के साथ 2 कारतूस 12 बोर और 315 बोर व लूटे गए सोने के आभूषण वी एक अपाचे मोटर साइकिल बरामद की। गिरफ्तार अभियुक्तों ने चोरी की बात कबूल की है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में से दो प्रतापगढ़ व एक अमेठी जिले के रहने वाले हैं। बीते 29 जनवरी और 1 मार्च को उसी जगह पर लूट कि घटना को अंजाम देकर फरार हो गए थे। सीओ अमेठी पीयूष कांत राय ने मीडिया को बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में से दो का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। इनके विरुद्ध आवश्यक लिखापढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है।