आगरा थाना एत्माउद्दौला के रामबाग चौराहा स्थित डिवीजन चौकी से महज पचास कदम की दूरी से चोरो ने अग्रबाल साइकिल शोरूम की सीढ़ियों के रास्ते की किवाड़ तोड़ गोदाम के रास्ते दुकान में घुस करीब 35 हजार नगद ब नई कई साइकिल व कीमती सामान ले गए। दुकान मालिक पंकज कुमार गोयल सुबह 8 बजे दुकान पहुंचे व दुकान के नोकर से अंदर घुस सफाई की बोला तो देखा समान अस्त व्यस्त है। उन्हें देख तो सीढ़ियों के दरवाजा टूटा है। चोरी की जानकारी हो उन्होंने 112 को फोन किया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची व छानबीन कर कार्यबाही की कह चली गई। दुकान मालिक ने बताया कि दुकान में पांचवी बार चोरी हुई है। पहले दीवाल काट कर चोरी हुई थी, लेकिन खुलासा एक बार भी नही हुआ।