शामली के अपकार इंडिया फाउंडेशन सामाजिक संस्था के निदेशक ने जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजकर श्रम विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए श्रम विभाग द्वारा पंजीकृत मजदूरों को सरकारी फीस देने के बाद भी सरकारी सेवाओं का लाभ ना मिलने का आरोप लगाते हुए सेवाओं में शामिल कराने की मांग की है। दरअसल जनपद शामली के अपकार इंडिया फाउंडेशन निदेशक अकरम अख्तर चौधरी ने जिलाधिकारी शामली को पत्र भेजते हुए अवगत कराया है कि देशभर में कोरोनावायरस के चलते लॉक डाउन लगाया गया है, जिसमें केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा गरीब मजदूरों के खाते में सीधे रुपया ट्रांसफर किया जा रहा है, शामली में ऐसे हजारों मजदूर हैं जो कि श्रम विभाग के द्वारा पंजीकृत हैं पंजीकृत होने के बाद मजदूरों ने अपनी सरकारी फीस भी जमा की हुई है। उसके बाद भी मजदूरों को सरकारी सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। जिसके चलते हैं मजदूर वर्ग सरकारी अधिकारियों के चक्कर काटने के साथ- साथ ही बैंकों में भी अपने खाते कंगाल रहे हैं।मगर मजदूरों के हाथ केवल हताशा के कुछ भी नहीं लग रहा है अपकार इंडिया फाउंडेशन के निदेशक ने जिलाधिकारी शामली जसजीत कौर को पत्र भेजकर मजदूर वर्ग के खातों में दोबारा से जांच कर सरकारी सेवाओं का लाभ दिलाने की मांग की है।