सीतापुर: जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी की अपील के बाद मुस्कान फाउंडेशन ने आगे आकर लोगों की मदद के लिए आवश्यक वस्तुओं के 140 पैकेट जिलाधिकारी को सौंपे। पैकेट में आटा, चावल, अरहर दाल, गुड, नमक, लइया, चना, माचिस शामिल किया गया। जिलाधिकारी ने सभी पैकेट प्रतिसार निरिक्षक पुलिस लाइन चंद्र प्रकाश मिश्रा के माध्यम से डायल 112 को सौपते हुए इसके माध्यम से जरूरतमंदों को उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। साथ ही इस मुस्कान फाउंडेशन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अन्य संगठनों को भी आगे आना चाहिए।