अयोध्या जिले में नया घाट से सहादतगंज एवं हनुमानगढ़ी से राम जन्म भूमि तक प्रस्तावित फोरलेन पर उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट अयोध्या ने जताई आपत्ति जिला अधिकारी को सौंपा मांगपत्र,उद्योग व्यापार मंडल ट्रस्ट वर्तमान समय में नयाघाट से सहादतगंज व हनुमानगढ़ी से राम जन्मभूमि तक प्रस्तावित फोरलेन के संबंध में समय-समय पर ट्रस्ट के माध्यम से व्यापारिक हितों की रक्षा हेतु एकजुट होकर शासन व प्रशासन के समक्ष अपनी मांग करता रहा है लेकिन शासन व प्रशासन मांगी गई मांगो के संबंध में कोई विचार नहीं किया गया दैनिक समाचार पत्रों मोबाइल व्हाट्सएप व अन्य संसाधनों के माध्यम से जो सूचना प्रसारित या जारी होती रहती है उससे हम व्यापारी गण आए दिन मानसिक रूप से परेशान आहत होते रहते हैं ना चाहते हुए भी हम व्यापारी गणो का भावनात्मक उत्पीड़न होता रहता है जिससे पूरा परिवार किसी न किसी रूप से प्रभावित होता रहता है।अतः श्रीमान जी से यह ज्ञापन इस आशय के साथ प्रेषित किया जा रहा है कि यथाशीघ्र व्यापारी गण की समस्या निवारण हेतु मानवीय दृष्टिकोण अपनाए सरकार।