खबर यूपी के अमेठी से है जहां लॉक डाउन के पांचवें चरण के दूसरे दिन व ज्येष्ठ माह के अंतिम मंगलवार को जिला उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष हरि शंकर जायसवाल ने हनुमान जी की पूजा अर्चना करते हुए राहगीरों को प्रसाद वितरण किया। पूजा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बखूबी किया गया। इस दौरान शेड्यूल के मुताबिक खुली दुकानों पर भी प्रसाद वितरण किया गया। पूजा व प्रसाद वितरण के दौरान सभी लोग फेस मास्क लगाए हुए थे। वही हरि शंकर जायसवाल जिला अध्यक्ष उद्योग व्यापार मंडल जनपद अमेठी ने बताया कि लॉक डाउन 4 तक प्रशासन द्वारा सख्ती की गई थी वही लॉक डाउन 5 में बहुत कुछ रियायत दी गई। जिसमें आज जिला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बजरंग बली की पूजा अर्चना के बाद प्रसाद विरतण का कार्य किया गया। इसमे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मास्क लगा कर राहगीरों और सभी दुकानदारों को प्रसाद दिया गया।